×

IPL 2020 Final DC vs MI:खिताबी मैच से पहले जानिए , मुंबई- दिल्ली में से कौन रहा है किस पर भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दिन आईपीएल 2020 के दूसरे क्वालिफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है।बता दें कि दिल्ली को फाइनल तक सफर तय करने में 13 साल लगे हैं।

IPL 2020: हैदराबाद के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद भी गर्व महसूस कर रहे हैं केन विलियमसन

अब वह खिताबी मैच के तहत मंगलवार 10 नवंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगी। वैसे इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो मुंबई बेहतर स्थिति में है। वहीं 2008-2020 से अब तक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से 15 में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी , जबकि दिल्ली को भी 12 मैचों में जीत मिली।

IPL 2020 : ये हैं पांच बड़े कारण, क्यों दिल्ली कैपिटल्स पहली बार जीत सकती है खिताब

मुंबई इंडिंयस आईपीएल के सफल टीमों  मेंसे एक है जो अब तक सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीत चुकी है। वहीं वह छठी बार फाइनल में पहुंची हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।

IPL 2020: नए यॉर्कर किंग बनकर उभरे टी नटराजन , दिग्गज खिलाड़ी भी हैं प्रभावित

मौजूदा सीजन में लीग स्टेज के तहत मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार मुंबई ने जीत दर्ज करने का काम किया । पहले मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो वहीं दूसरे मैच में 9 विकेट से जीत अपने नाम की है। यही नहीं मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहले क्वालिफायर मैच के तहत भी दिल्ली कैपिटल्स को मात देने में सफल रही  । एक तरह 13 वें सीजन में भी मुंबई का पलड़ा दिल्ली के खिलाफ भारी रहा है । दिल्ली के पास मुंबई से अपनी हारा का बदला लेने का अवसर होगा।