×

IPL 2020:RCB के इस फैसले पर आशीष नेहरा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के 31 वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आरसीबी की रणनीति पर पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटटर आशीष नेहरा तंज कसने का काम किया । शारजाह में खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की ।

IPL 2020, RCB vs KXIP:आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 172 का टारगेट

आरसीबी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा , बल्कि उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मैदान पर उतारा और यही बात आशीष नेहरा को नहीं पची । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  की इस रणनीति पर तंज कसते हुए आशीष नेहरा ने कहा,आज दुनिया ने एबी डिविलियर्स से भी बेहतरीन बल्लेबाज देख लिया है और वो है वॉशिंगटन सुंदर।

IPL 2020, RCB vs KXIP:विराट कोहली ने बतौर कप्तान धवस्त किया MS Dhoni का रिकॉर्ड, रचा इतिहास

आशीष नेहरा का मानना है कि डीविलियर्स को ऊपर नहीं भेजकर आरसीबी ने बहुत गलत फैसला किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना भी पड़ा । उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा आरसीबी को अपने  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एबी  डिविलियर्स को अधिक  से अधिक गेंद खेलने का मौका देना चाहिए था लेकिन उन्हें पीछे भेजना हैरान करने वाला है।वॉशिंगटन सुंदर ने 13 गेंदों में 14 रन ही बनाए और उनको तीन नंबर पर भेजने का फैसला आरसीबी के लिए गलत साबित हुआ। यही नहीं आरसीबी की पारी में छठवे नंबर डीविलियर्स उतरे लेकिन 5 गेदों का सामना करते हुए 2 रन ही बना सके। डीविलियर्स वैसे तो इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ अपना बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने की वजह से वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मुकाबले में पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा  कर पाई।

IPL 2020: विराट कोहली ने RCB के लिए हासिल किया ये नया कीर्तिमान