×

INDVSENG: इन दो खिलाड़ियों की भारत की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री, जल्द होगा टीम का ऐलान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचं की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जल्द भारत की वनडे टीम का ऐलान होना हैं और कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

Ind vs Eng 3rd T20I: जानिए तीसरे टी 20 मैच के तहत कैसी मिलेगी, किस टीम को होगा फायदा

बीसीसीआई पहली बार वनडे के लिए ऐसे दो खिलाड़ियों को चुन सकती है जिनमें एक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली हैं तो वहीं दूसरे ने कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

Ind vs Eng, 3rd T20: आज खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए कब और कहां देखें लाइव प्रसारण

प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा भारत की वनडे टीम में पहली बार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को भी जगह मिल सकती है। अब तक क्रुणाल ने भारत के लिए सिर्फ टी 20 प्रारूप के तहत ही डेब्यू किया है और वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत एक भी मैच नहीं खेला है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल के तहत भी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरीं।

Ind vs Eng: कोरोना वायरस के चलते भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, आई बुरी ख़बर

रिपोर्ट की माने तो चयकर्ता केएल राहुल, शुभमन गिल , शिखर धवन और रोहित शर्मा की वजह से वनडे टीम में ओपनिंग के लिए किसी खिलाड़ी शामिल नहीं करेंगे। साथ ही किसी भी खिलाड़ी आराम दिए जाने की संभावना भी कम है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी चोट से उबर रहे हैं और इसलिए उनकी वापसी की संभावना भी नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बहुत जल्द ही भारत की टीम का ऐलान हो सकता है।