×

INDvENG: पहले टेस्ट शतक से चूके वाशिंगटन सुंदर, नाबाद 96 की पारी खेलकर लौटे पवेलियन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर ने  शानदार पारी तो   खेली लेकिन वह चार रन से शतक से चूक गए।बता दें कि सुंदर 174 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 96 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।टीम इंडिया की पहली पारी 365 रनों पर जाकर ढेर हो गई और वाशिंगटन सुंदर नाबाद रहे।

बता दें कि मैच के दूसरे दिन वाशिंगटन सुंदर ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी। सुंदर ने शुक्रवार को अपना अर्धशतक पूरा किया था और अब खेल के तीसरे दिन इसे शतक में बदलना था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली ।सुंदर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में रहे हैं। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

SL vs WI:दूसरे टी 20 में गेल -पोलार्ड हुए फेल, श्रीलंका ने विंडीज को 43 रनों से दी मात
कंगारू दौरे पर भी सुंदर के बल्ले से बड़ी पारी निकली थी लेकिन वह तब दुर्भाग्यवश शतक लगाने मेें सफल नहीें हो सके थे । बता दें कि मुकाबले में सुंदर के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। मुकाबले में भारतीय टीम ने 150 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली  ।

IND vs Eng:संजय मांजरेकर ने बताई अजिंक्य रहाणे की बड़ी कमजोरी, कही ये बात

सुंदर से पहले ऋषभ पंत ने भी शतक जड़ा और यही वजह रही कि भारतीय टीम इतनी बड़ी बढ़त हासिल करने में आसानी से सफल हो सकी । बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारतीय टीम अब 365 रन  बनाने में सफल रही  है मुकाबले में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों की ओर अब तक पहली पारी के तहत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।

Breaking, IND VS ENG: तीसरे दिन का खेल शुरू, टीम इंडिया की नजरें बढ़ी बढ़त हासिल करने पर