जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत की मेजबानी में इस साल टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है । टूर्नामेंट से पहले यह सवाल बना हुआ था कि क्या भारत पाकिस्तानी क्रिकेटरों को वीजा देगा? बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों देश के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज भी कई सालों से नहीं हुई ।
IPL 2021 से विदेशी क्रिकेटरों के नाम वापस लेने पर Irfan Pathan ने खडे़ किए सवाल
टी 20 विश्व कप में अपने खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान आईसीसी के सामने यह बात उठा चुका है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों वीजा देने के लिए आश्वासन दे। बीसीसीआई ने अब यह साफ कर दिया है कि टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों व अन्य संबंधित लोगों को वीजा का इंतेजाम किया जाएगा।
IPL 2021 के भारत में आयोजन से खुश हैं RCB कप्तान विराट कोहली, कही बड़ी बात
बीसीसीआई ने आईसीसी को यह आश्वासन दिया है कि वे टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम के लिए वीजा का इंतेजाम करा देंगे। गौरतलब हो कि पीसीबी ने बीसीसीआई से अपने खिलाड़ियों, प्रशंसकों , आधिकारियों और पत्रकारों के लिए वीजा का इंतेजाम करने के लिए लिखित आश्वासन मांगा था ।
World Cup 2011 के फाइनल में दो बार करना पड़ा था टॉस, जानिए आखिर किस वजह से हुआ ऐसा
वैसे इस मामले में अब तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि भारत सरकार पाकिस्तानी फैंस को वीजा देगी या नहीं। गौर करने वाली बात है कि साल 2012 के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं यहां तक कि कोई भी खिलाड़ी अभी तक पाकिस्तान से भारत और भारत से पाकिस्तान नहीं गया है। वैसे बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैदान पर भिड़ंत होती है तो हाईवोल्टेज मुकाबला ही देखने को मिलता है।इस साल टी 20 विश्व कप में भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का बेसब्री से इंतेजार किया जा रहा है।