जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। मौजूदा सीरीज में यह दूसरा मौका रहा है जब विराट ने शून्य पर अपना विकेट गंवाया है। विराट मैच में जैक लीच गेंद पर फोक्स को कैच देकर आउट हुए और इस दौरान उन्होंने क्रीज पर 8 गेंद का सामना किया
Breaking:अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट
लेकिन खाता नहीं खोल सके। बता दें कि विराट कोहली के एक बार फिर शून्य पर आउट होने के साथ अब उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट अब कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने के मामले में अब टॉप पर आ गए हैं।पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस सूची के तहत सबसे आगे थे लेकिन वह अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। विराट कोहली आठवीं बार टेस्ट में शून्य पर होने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। वह अब सूची में धोनी के साथ बराबरी पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में यह दूसरा मौका रहा है जब विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके ।
Quinton de Kock कप्तानी से हटाए गए, अब इन दो खिलाड़ियों की मिली दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान
इससे पहले टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे। विराट कोहली के बल्ले से लंबे वक्त से शतक का इंतेजार किया जा रहा है लेकिन वह इसबार भी खत्म नहीं हो सका। विराट कोहली रन बनाते हैं तो वह कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते थे लेकिन वह ऐसा कुछ कमाल कर नहीं पाए। विराट कोहली की खराब फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए भी मुसीबत बन रही है।
Road Safety World Series 2021: जानें फुल शेड्यूल और कब -कहां औ कैसे मैचों को देख सकते हैं लाइव