जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।टीम इंडिया में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव की वापसी हुई है।भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। उमेश यादव अगर अपना फिटनेस टेस्ट पास करते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए मैदान पर सकते हैं।
IPL Auction 2021:ऐसे फ्री में देख सकेंगे आईपीएल नीलामी का लाइव टेलिकास्ट, जानें यहां
वैसे भी भारतीय पिचों पर उमेश यादव को शानदार प्रदर्शन रहा है।गौर किया जाए तो अक्टूबर 2018 से घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में आर अश्विन शीर्ष पर हैं । उन्होंने 9टेस्ट मैचों में46 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर उमेश यादव हैं जिन्होंने सिर्फ 6 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं। बता दें कि इस दौरान उमेश यादव का स्ट्राइक रेट आर अश्विन से बहुत बेहतर है।
ICC Test Rankings:ऋषभ पंत ने हासिल की सर्वश्रेष्ट रैंकिंग, धोनी हासिल नहीं कर सके थे ये मुकाम
अश्विन को जहां एक विकेट लेने के लिए 46 गेंदें फेंकनी पड़ी हैं,वहीं उमेश यादव ने 25 की स्ट्राइक रेट से विकेट लिया। ओवरऑल बात करें तो भारतीय पिचों पर उमेश का स्ट्राइक रेट 45.7 और आर अश्विन का 48.8 का है। उमेश यादव विदेशी पिचों से ज्यादा सफल भारतीय पिचों पर हैं
R Ashwin इन दिग्गज गेंदबाजों के रिकॉर्ड्स भी कर सकते हैं ध्वस्त
उन्होंने भारत में 28 टेस्ट में 96 विकेट जबकि विदेश में 20 टेस्ट में सिर्फ 52 विकेट लिए हैं । उमेश यादव नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजी करने के अलावा रिवर्स स्विंग में भी माहिर हैं। बता दें कि एशियाई पिचों पर रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों का प्रमुख हथियार है ।एक तरह से तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।
IPL 2021 Auction: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर राजस्थान रॉयल्स लगा सकती है दांव