×

IND vs ENG:ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा पहले टेस्ट में किसे मिलेगा मौका, कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से चेन्नई के मैदान पर शुरु होने वाला है। मैच से पहले एक बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा में से किसे मौका दिया जाएगा।

Team India की मीटिंग में हुई Kisan Andolan पर चर्चा , कप्तान कोहली ने किया खुलासा

वैसे टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने अब खुद ही यह साफ कर दिया है कि पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ही विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। ख़बरों की माने तो विराट कोहली ने बताया है कि रिद्धिमान साहा को लेकर पहले टेस्ट मैच में बाहर बैठना होगा पंत प्लेइंग इलेवन खेलते हुए नजर आएँगे । ऋषभ पंत की शानदार फॉर्म की वजह से भारतीय टीम में जगह पक्की है। ऋषभ पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के तहत शानदार प्रदर्शन किया था । ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में 97 और नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। सीरीज के पहले मैच में तो रिद्धिमान साहा को ही मौका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिया गया था पर वह बल्ले से फ्लॉप रहे थे।इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत को तरजीह दी गई और उन्होंने अपने आपको साबित कर दिया।

आखिर किसने Rohit Sharma को बताया ‘धोबी का कुत्ता’, जानिए क्या पूरा मामला

यही वजह है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ भी ऋषभ पंत पर ही भरोसा जता रहा है।ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है और वह शानदार फॉर्म के साथ इस बार घरेलू धरती का फायदा उठाते हुए कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

IND vs ENG:भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान Joe Root को मिला जीत का मंत्र