जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जाएगी । सीरीज के आगाज होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने गेम प्लान का खुलासा किया है। इंग्लिश कप्तान ने कहा, धैर्य हमारे बल्लेबाजी करने की कुंजी होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकना होगा।
IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं एंडरसन और ब्रॉड
साथ ही उन्होंने कहा , भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट को लंबा करने लिए यह जरूरी है।आपको लंबे समय तक बल्लेबाजी के तैयारी करनी होगी। पहली पारी में जब आप क्रीज पर उतरें तो आपको सोचना होगा कि हमारी पारी का क्या लक्ष्य है। हम जितनी देर क्रीज पर टिकेंगे उतरना ही हमारी टीम को मजूबती मिलेगी।बता दें कि भारत के खिलाफ भिड़ंने से पहले इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में हैं क्योंकि वह हाल ही में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर आई है । पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लिए जीत इतनी आसान नहीं रहे वाली है यह बात कप्तान जो रूट भी मानते हैं। भारत भी हाल ही में ऑ्स्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर आई है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कह दी बड़ी बात
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उसे अपने घरेलू मैदान का फायदा भी मिलेगा। इन सब तमाम बातों को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो जाता है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।इसलिए दोनों टीमों के लिए टेस्ट मैच और सीरीज जीतना काफी अहम रहने वाला है।
Ms Dhoni ने IPL में बड़ा कीर्तिमान किया अपने नाम , विराट -रोहित को भी पछाड़ा