×

IND VS ENG: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं Joe Root, सामने आई वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज  से दिग्गज बल्लेबाज जो रूट बाहर हो सकते हैं, ख़बरों  इसके पीछे की वजह सामने आई है। बता दें कि इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम की कप्तानी जो रूट के हाथों में ही  है।

Ind vs Eng: तीसरे वनडे मैच के स्थान में हो सकता है परिवर्तन , जानिए क्या है वजह

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। टेस्ट सीरीज का समापन 8 मार्च को होगा और इसके बाद 12 मार्च से टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज शुरु होगी जो 20 मार्च को समाप्त हो जाएगी। ख़बरों की माने तो टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की रोटेशन नीति की वजह से रूट को आराम दिया जा सकता है।

IPL 2021: नीलामी प्रक्रिया हुई पूरी, लेकिन कहां होने वाला है टूर्नामेंट का आयोजन

उनके साथ ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी आराम दिया जाएगा। बता दें कि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट कई खिलाड़ियों को आराम देने वाला है क्योंकि इसा साल टी 20 विश्व कप और एशेज होनी है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत जो रूट ना होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

IPL auction 2021: इन 7 खिलाड़ियों को शामिल कर और भी खतरनाक हुई मुंबई इंडियंस

जो रूट इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। साल की शुरुआत में ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था और भारत के खिलाफ भी पहले टेस्ट मैच के तहत उन्होंने दोहरा शतक जड़ा। जो रूट ने इस साल टेस्ट में 228, 186 और 218 रन की पारियां खेली हैं।इसलिए माना जा रहा है कि जो रूट अगर इंग्लैंड टीम के साथ होते तो उनकी इस फॉर्म का फायदा टीम को जरूर मिलता। इंग्लैंड टीम भारत के लंबे दौरे पर आई हुई है।