×

IND vs ENG: बतौर कप्तान विराट और इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका है दोहरा शतक

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर ही खेले जाएंगे। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें होंगी।

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने उजागर की Mumbai Indians की बड़ी कमजोरी, जानकर होंगे हैरान

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के नाम कई शानदार रिकॉर्ड हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया है। साल 2016 में विराट ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी।2016 में मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने यह कमाल किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन की पारी खेली थी।

IND VS ENG: मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को देखने आ सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह

ये भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है। इंग्लैंड के खिलााफ टेस्ट में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड करुण नायर (309) के नाम पर है। वैसे विराट कोहली से पहले बतौर टेस्ट कप्तान नवाब पटौदी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 1964 में धमाकेदार पारी खेली थी।

Anushka Sharma ने शेयर की बेटी की पहली तस्वीर, Virat Kohli ने किया दिल छू लेने वाला कमेंट

बता दें कि बतौर एशियाई कप्तान नवाब पटौदी व विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल महेला जयवर्धने ने भी किया है।महेला जयवर्धने ने साल 2007 में ये कमाल किया था। अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से ऐसा ही कुछ गजब का रिकॉर्ड बनने की उम्मीद रहने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं।