जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। चोट के बाद वापसी करने वाल उमेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह बना ली है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान उमेश यादव को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा था। उन्हें मांसपेशियां में खिंचाव की शिकायत थी ।
Ashwin ने डेवोन कॉन्वे की आतिशी पारी की जमकर की तारीफ, ट्विट करके कही ये बात
हालांकि अब उमेश यादव फिट होकर वापसी की है और इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के बीच उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई है। उमेश यादव का रविवार को फिटनेस टेस्ट किया गया , जिसे उन्होंने आसानी से पास कर लिया । इसके बाद उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका दिया गया है। शार्दुल ठाकुर को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है और अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs ENG: डे – नाइट टेस्ट मैच के लिए Gautam Gambhir ने भारत को दी अहम सलाह, जानें क्या कहा
उमेश यादव को टीम इंडिया में भले जगह मिल गई हो लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलने की संभावना इसलिए भी कम है
IPL 2021: मैक्सवेल के 14.25 करोड़ में बिकने से हैरान हैं David Warner, कही ये बात
क्योंकि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में स्पिन ट्रैक बन सकता है । ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। भारत और इंग्लैंड केबीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा मैच डे – नाइट टेस्ट मैच के रूप में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए तीसरे मैच के तहत जीत आसान नहीं होगी। विराट सेना को रणनीति के साथ मैदान में उतरा होगा।