×

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन की गेंद पर ऋषभ पंत ने खेला अविश्वसनीय शॉट, देखें VIDEO

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद ऋषभ पंत की चर्चा है। दरअसल भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में खेलते हुए टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा । ऋषभ पंत ने 101 रनों की पारी खेली । उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही दूसरे दिन भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 294 रन पहुंच गया है।

NZ vs ENG:एरोन फिंच ने छक्कों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के लिए हासिल की बड़ी उपलब्धि

अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर इतना बेहतरीन शॉट खेला जिसने फैंस ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के हर दिग्गज को हैरानी में डाल दिया ।पंत के शॉट को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो साल का सबसे बेहतरीन शॉट तक करार दिया है।

बता दें कि खेल के दूसरे दिन आखिरी सेशन में जब नई गेंद जेम्स एंडरसन को सौंपी गई तो माना जा रहा था पंत और सुंदर संभलकर खेलेंगे। पर ऋषभ पंत ने अपना आक्रामक रवैया जारी रखा , वह जब 89 रन पर थे तो उन्होंने एंडरसन की तेज गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेला जो स्लिप के ऊपर से चौके के लिए गया ।

क्या इस साउथ इंडियन एक्ट्रेस के साथ सात फेरे लेंगे Jasprit Bumrah , चर्चा हुई तेज

पंत के इस शॉट को देख हर कोई हैरान रह गया था। बता दें कि एंडरसन ने आखिरी सेशन में जब नई गेंद पर से ओवर करने आए थे तो ऋषभ पंत ने उनके ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार चौके जड़े थे। ऋषभ पंत खासतौर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसका नजारा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी पेश किया ।ऋषभ पंत ने शतक भी अपना छक्का लगाकर पूरा किया।