×

IND vs ENG के बीच भारतीय धरती पर हुए पांच यादगार टेस्ट मैच, जानें कौन पड़ा किस पर भारी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। भारत और इँग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज के आगाज होने से पहले हम यहां दोनों टीमों के बीच भारतीय धरती पर खेले गए पांच यादगार टेस्ट मैचों का जिक्र कर रहे हैं। आइए जानते हैं इन मैचों में कौन किस पर भारी पड़ा ।


इंग्लैंड का 1961-62 का भारत दौरा – दौरे के अंतिम टेस्ट मैच में भारत और इँग्लैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई । मुकाबले में भारत ने पहली पारी में नवाब पटौदी के 103 रन और जयसिम्हा के 86 रन की पारी के दम पर 428 रन बनाए थे। इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन बना सका था ।इंग्लैंड को अंतिम पारी के तहत 338 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन उसे हार मिली थी।


1973-74 की टेस्ट सीरीज का मैच– भारतीय टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 210 रन बना सकी थी। हालांकि बी चंद्रशेखर और एरापिल्ली की शानदार गेंदबाजी के दम पर इँग्लैंड की पहली पारी को 174 पर समेट दिया था। दूसरी में भारत ने 155 रन बनाए थे और इँग्लैंड को 192 का लक्ष्य था । पर बिशन सिंह बेदी और चंद्रशेखर की गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच अपने नाम किया था।

IND vs ENG: पहला टेस्ट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के लिए होगा खास, हासिल करेंगे ये मुकाम

2008-09 का दौरा – टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सबसे बड़ा रन स्कोर चेज किया था। मैच की पहली पारी इंग्लैंड ने 316 रन बनाए थे और इसके बाद भारत 214 रन बना सका था। मैच जीतने के लिए भारत के सामने 387 का लक्ष्य था। मुकाबले  में सचिन ने शतक जड़ा था, वहीं युवराज , सहवाग और गंभीर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

2006 का दौरा -सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इग्लैंड ने एंड्रूय फिलटॉफ की कप्तानी में 212 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी। मैच की चौथी पारी भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फेल हुए थे और हार का सामना करना पड़ा था ।

IND vs ENG: इरफान पठान ने बताई वजह, क्यों Hardik Pandya को प्लेइंग XI में जगह मिल पाना मुश्किल

2012-13 का दौरा — सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए थे जिसमें पुजारा की 135 रन की पारी का योगदान था। इसके जवाब इंग्लैंड के एलिस्टर कुक 122 और केविन पीटरसन ने 186 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने 413 रन बनाए थे। यही नहीं मोंटी पनेसर ग्रीम स्वीन की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने भारत को दूसरी पारी में 142 पर समेट दिया था। इँग्लैंड के सामने 57 रनों का आसान सा लक्ष्य था जिसे उसने हासिल किया था।

Rishabh Pant को ICC से मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड, जानकर आप भी होंगे हैरान