जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच विवादों में रही थी। दरअसल यहां खेला गया डे नाइट टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गया था।इसी वजह से पिच को लेकर सवाल खड़े हुए थे । माना जा रहा था कि अहमदाबाद की पिच को आईसीसी खराब रेटिंग दे सकता है। पर असल में ऐसा हुआ नहीं।
IND vs ENG:इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के लिए रचेंगे इतिहास, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
आईसीसी ने अपने सभी हालिया मैचों में इस्तेमाल की गईं पिच को रेटिंग दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए मोटेरा में इस्तेमाल की गई पिच को औसत रेटिंग , जबकि यहां खेले गए आखिरी टेस्ट मैच को अच्छी रेटिंग दी है।
Road Safety World Series: जीत के साथ सेफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका , इंडिया लीजेंड्स का तोड़ा रिकॉर्ड
यही नहीं अहमदाबाद में खेले गए टी 20 मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को बहुत अच्छी रेटिंग देने का काम किया।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही खेले जा रहे हैं।बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की नई बनी पिच को अगर घटिया करार दिया जाता तो इस पर बैन भी लग सकता था।
Ind vs Eng 3rd T20I: जानिए तीसरे टी 20 मैच के तहत कैसी मिलेगी, किस टीम को होगा फायदा
आईसीसी हर टेस्ट, वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए पिच और आउटफील्ड के प्रदर्शन पर रेटिंग देती है। पिच और आउटफील्ड को मैच के बाद आईसीसी मैच रैफरी द्वारा प्वाइंट्स दिए जाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गईं पिचों पर दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे। यही नहीं आईसीसी कार्रवाई करने की मांग इंग्लैंड कई पूर्व खिलाड़ियोंने की थी ।