Ind vs Eng, T20I Series: इन पांच खिलाड़ियों में से कौन बनेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही । सीरीज के पहले दो मैच खेले गए हैं भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। वैसे हम यहां उन पांच खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं।
Ind vs Eng: केएल राहुल पर गिरेगी गाज, लंबे वक्त के लिए टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता
जेसन रॉय – इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सीरीज में अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जेसन रॉय ने सीरीज के दो मैचों में 47.50 की औसत के साथ 95 रन बनाए हैं और उनका हाई स्कोर 95 रन रहा है।
Rashid Khan ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में किया ये बड़ा कारनामा
श्रेयस अय्यर – भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने दो मैचों के तहत 75 की औसत के साथ 75 रन बनाए । अय्यर का हाईस्कोर 67 रन रहा है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर का बल्ला आगे भी चलता है तो वह जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेली और इसके बाद वह भी प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने की रेस में हैं।
ईशान किशन – भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच के तहत 56 रनों की पारी खेली । ईशान ने शानदार फॉर्म दिखाई है और सीरीज वह इसे आगे भी जारी रख सकते हैं।
जोफ्रा आर्चर- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले टी 20 मैच के तहत शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे टी 20 मैच में वह जलवा नहीं दिखा सके। आर्चर ने अब तक सीरीज में तीन विकेट लिए हैं।