×

IND vs Eng T20I series: इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 में टीम इंडिया का ऐसा रिकॉर्ड, जानिए किस टीम रहा दबदबा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी 20 सीरीज खेली जाएगी। टी 20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज के आगाज से पहले हम यहां भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में रिकॉर्ड कैसा है इस बात पर गौर करने जा रहे हैं।

Ind vs Eng T20I series: ऋषभ पंत को मिला प्लेइंग XI में मौका तो क्या केएल राहुल को होना पड़ेगा बाहर

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 14 टी 20 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों ने टीमों ने 7-7 मैच ही जीते हैं। वैसे पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो इंग्लैंड के ऊपर भारत का पलडा भारी रहा है।बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 टी20 मैचों में से 4 के तहत जीत दर्ज की है।इसके अलावा एक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पडा ।

Ravi Shastri ने इस खिलाडी की सराहना , बताया खुद से बेहतर खिलाड़ी

बता दें कि आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में टी 20 सीरीज खेली थी। तीन मुकाबलों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी ।टीम इंडिया ने अंतिम बार टी 20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 8 जुलाई 2018 को खेला था। उस मुकाबले में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी।

Women’s day पर BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बड़ी खुशख़बरी, किया ये ऐलान

उस मुकाबले में हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारत ने टीम में युवा खिलाडियों को मौका दिया है और इसलिए उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है।ईशान किशन, सुर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। वैसे टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और भारतीय टीम की नजरें टेस्ट सीरीज के तहत भी शानदार प्रदर्शन करने पर होंगी।