जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।।। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर खेला जाएगा।भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। दोनों टीमों के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs ENG 1st Test, Match preview:दोनों टीमें हैं जबरदस्त फॉर्म में , कांटे की टक्कर का होगा मुकाबला
वैसे मुकाबले से पहले हम यहां ड्रीम 11 इलेवन टीम बता रहे हैं जिसके आधार फैंस उन खिलाड़ियों पर दांव लगाकर अच्छा पैसा बना सकते हैं टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान विराट कोहली को बना सकते हैं। विराट एक ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं पर वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और वैसे भी उनका रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार है।
IND vs ENG: सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
वहीं आप उपकप्तान जो रूट को बना सकते हैं जो शानदार फॉर्म में हैं। रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान दोहरा शतक जड़ा था।इसके अलावा टीम में शुभमन गिल और रोहित शर्मा को शामिल कर सकते हैं। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत पर दांव लगा सकते हैं ।
IND vs ENG:ऋषभ पंत या रिद्धिमान साहा पहले टेस्ट में किसे मिलेगा मौका, कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब
पंत ने भी ऑस्ट्रेलिया में ही 97 और नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टीम में जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं और आर अश्विन कुलदीप यादव जैसे स्पिनरों को मौका दे सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स को शामिल कर सकते हैं।इन खिलाड़ियों के जरिए आप परफेक्ट प्लेइँग चुन सकते हैं।
ड्रीम 11: विराट कोहली (कप्तान), जो रूट (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, बेन स्टोक्स (ऑलराउंडर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव