जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने बदलाव के साथ प्लेइंग इलेवन उतारी है। प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है , वहीं कुलदीप यादव को बाहर बिठाया गया है
IND VS ENG: घातक गेंदबाजी कर अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ध्वस्त किया 32 साल पुराना रिकॉर्ड
और वॉशिंगटन सुंदर को उनकी जगह दी गई है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त ही यह भी साफ कर दिया था कुलदीप यादव को क्यों मौका नहीं दिया गया है। विराट ने इस बारे में बात करते हुए कहा, सिराज की जगह बुमराह और सुंदर की वापसी कुलदीप यादव की जगह हुई है ।हम एक स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज चाह रहे थे यह एक विकल्प हमें वॉशिंगटन सुंदर ने दिया। एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत है इन परिस्थितियों में ।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने पर Steve smith ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
गौरतलब हो कि कुलदीप यादव का करियर खतरे में चल रहा है और क्योंकि उन्हें बहुत कम मौके मिल पा रहे हैं। कुलदीप यादव को लंबे वक्त के बाद पिछले मैच के तहत ही खेलने का मौका मिला था और वह ज्यादा शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके थे यही वजह है कि कुलदीप यादव डे नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि तमाम क्रिकेट फैंस कुलदीप यादव को मौका देने के समर्थन करते रहे हैं , हालांंकि विराट कोहली पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि परिस्थितियों के अनुसार ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाता है। यही बड़ी वजह रही है कि कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट मैच के तहत अब प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया
Day Night Test: अक्षर पटेल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया ये कारनामा
बता दें कि तमाम क्रिकेट फैंस कुलदीप यादव को मौका देने के समर्थन करते रहे हैं , हालांंकि विराट कोहली पहले भी यह साफ कर चुके हैं कि परिस्थितियों के अनुसार ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया जाता है। यही बड़ी वजह रही है कि कुलदीप यादव को तीसरे टेस्ट मैच के तहत अब प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया