जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड सीरीज के तीसरे मुकाबले के तहत बुधवार से आमने -सामने होने जा रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि किस टीम को जीत मिलने वाली है।
IND VS ENG: डे -नाइट टेस्ट में दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है । भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें यहां की पिच से अनजान हैं और ऐसे में कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहेगा इसका अंदाज लगाना आसान नहीं होगा। पर माना जा रहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने उतरती है तो तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी जीत दर्ज कर सकती है ।
Sachin Tendulkar ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, वनडे क्रिकेट में किया था ये कारनामा
यही नहीं माना जा रहा है कि भारतीय टीम को घरेलू मैदान का थोड़ा बहुत तो फायदा मिलना ही वाला है और इसी आधार पर लगता है कि भारतीय टीम जीत दर्ज कर सकती है। सीरीज के दूसरे मैच में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और इसलिए एक बार वह इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।
IND VS ENG:तीसरे टेस्ट मैच से पहले अश्विन के मुरीद हुए जो रूट, कह दी बड़ी बात
मोटेरा के पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो टीम इँडिया ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच कभी नहीं हारा है । इस मैदान के नए निर्माण के होने से पहले दोनों टीमों के बीच यहां दो टेस्ट मैच खेले गए जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ रहा और दूसरा मैच भारत के नाम रहा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है जो दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।