×

Ind vs Eng, 1st T20:छक्कों का यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते Rohit Sharma , इस दिग्गज को छोड़ देंगे पीछे

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी।बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च को पहला टी 20 मैच खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करते हुए छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

IPL 2021 की तैयारी में जुटी CSK, कप्तान धोनी समेत खिलाड़ियों ने शुरु किया अभ्यास

हिटमैन रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत विश्व में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं । इस मामले में अभी तक रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। टी 20 में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने अब तक 108 टी 20 मैचों में 127 छक्के लगाए हैं। वहीं मार्टिन गु्प्टिल ने 99 मैचों में 137 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा के पास मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ने का मौका रहने वाला है। बता दें कि रोहित शर्मा की गिनती टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में होती है जिनके नाम इस प्रारूप में सबसे ज्यादा चार शतक हैं।

ICC Test Ranking में ऋषभ पंत की लंबी छलांग, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीय शामिल

रोहित शर्मा टी 20 प्रारूप के तहत तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भी वह ऐसा ही कुछ करते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया को भी रोहित शर्मा से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। वैसे तो रोहित शर्मा हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज के तहत शानदार बल्लेबाजी की । हालांकि लंबे वक्त के बाद वह कोई टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जरूर खेलते हुए नजर आएंगे।पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फिटनेस की वजह से वह सीमित प्रारूप सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

Ind vs Eng : पहले ही टी 20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI, देखें