जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी 20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाए।
Ind vs Eng 1st T20: युजवेंद्र चहल ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, बुमराह को छोड़ा पीछे
वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मुकाबले में करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली निराश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि शायद हम जागरूक नहीं थे कि इस पिच पर हमको क्या करना था । शॉट्स में कमी एक कमजोरी रही जिसको हमें सुधारना होगा ।
IND vs ENG: पहले टी 20 मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से टीम इंडिया को दी करारी मात
अपनी गलतियों को मानेंगे और जोश के साथ वापसी करेंगे। विकेट ने हमको ऐसे शॉट्स खेलने की आजादी नहीं दी जिसकी जरूरत थी। बता दें कि मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा । केएल राहुल और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी कुछ कमाल नहीं कर सकी ।वहीं कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हुए।
IND vs ENG:पहले टी20 में शून्य पर आउट होने के साथ ही Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्
टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 67 रनों की पारी जरूर खेली जिसके दम पर टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। मुकाबले के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की तारीफ की । उन्होंने कहा कि श्रेयस ने दिखाया कि क्रीज पर इस्तेमाल करते हुए कैसे बाउंस के ऊपर शॉट्स खेले जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि , हमारा बल्लेबाजी प्रदर्शन स्तर से नीचे रहा और इंग्लैंंड ने अपनी मर्जी से हमें अपनी गेंदों पर खिलाया। पर ये सब कहते हुए ये भी कहूंगा कि हमको हालातों को मानना होगा।