IND vs ENG 1st T20: श्रेयस अय्यर ने ठोका अर्द्धशतक, भारत ने इंग्लैंड को दिया 125 का लक्ष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी 20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । मुकाबले में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और इसलिए भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी।
Breaking:पहले ही टी 20 मैच में फ्लॉप हुए Kl rahul, दूसरे मुकाबले से बाहर होना तय
टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाए हैं। उड़ती टीम की सबसे बड़ी पारी श्रेयस अय्यर ने खेली।अय्यर ने 48 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए। वहीं आदिल रशिद, मार्क वुड क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।
बता दें सीरीज के पहले मैच के तहत टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लोप शो दिखा। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल एक रन बना सके । वहीं शिखर धवन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और कप्तान विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। भारत बल्लेबाजों के कमजोर प्रर्दशन की वजह से इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं रख सका। भारतीय बल्लेबाजों के प्रर्दशन के बाद टीम इंडिया की जीत की जिम्मेदारी गेंदबाजों के कंधों पर रहने वाली।
6 स्टार क्रिकेटर जो स्पोर्ट्स एंकर को दिल दे बैठे, लिस्ट में दो भारतीय
भारतीय टीम मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर जैसे प्रमुख गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया के गेंदबाज अगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर जमा नहीं होने देते हैं तो टीम इंडिया आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।बता दें इंग्लैंड के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ भी कमाल कर सकते हैं। टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच को जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।