जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की है। सीरीज का तीसरा मुकाबला डे – नाइट टेस्ट मैच के रूप में 24 फरवरी से खेला जाएगा।अहमदाबाद के मोटेरो स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है।
IND vs ENG: विराट कोहली पर गिर सकती है गाज, एक टेस्ट के लिए हो सकते हैं सस्पेंड
इंग्लैंड की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में जगह दी है। सबसे बड़ा सवाल है कि जॉनी बेयरस्टो तीसरे टेस्ट मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।वैसे इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर अपनी टीम को बड़ी सलाह दी है।
Ind vs Eng: अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया डेब्यू टेस्ट में कैसे हुए कामयाब
उनका मानना है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को अपने टॉप बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट करना चाहिए और जॉनी बेयरस्टो से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। हार्मिसन ने स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि टॉप ऑर्डर में बदलाव की जरूरत है । एशियाई हालात में बेयरस्टो से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है ।
IPL 2021 Auction: कब और कहां होने वाली है 14 वें सीजन के लिए नीलामी, जानिए सबकुछ
बता दें कि इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के तहत जॉनी बेयरस्टो क पहले टेस्ट मैच के तहत आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी हुई और इंग्लैंड अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। पहले टेस्ट मैच में जीतकर इंग्लैंड के हौसले बुलंद हुए हैं लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद इंग्लैंड को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इंग्लैंड इसलिए अपनी रणनीति फिर काम करेगी और उसे मजबूत करेगी।