जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल टेस्ट डेब्यू के लिए तैयार हैं।उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन करके अपना प्लेइंग इलेवन का दावा भी मजबूत किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन – रात के अभ्यास मैच में उन्होंने दोनों पारियों के तहत बल्ले से जलवा दिखाया । उन्होंने 43 और 65 रनों की अहम पारियों भी खेलीं।
Aus vs Ind : कंगारू टीम को मिली नसीहत, Virat Kohli से पंगा मत लेना
शुभमन गिल ने अब सीरीज के पहले मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना काफी डराने वाला है लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।उन्होने साथ ही कहा, एक बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलना कोई बड़ा मौका नहीं हो सकता क्योंकि अगर आप रन बनाने में सफल रहे तो इससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है।
AUS vs IND, Test Series: पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साल 2018 में कौन से भारतीय खिलाड़ी रहे थे सफल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच स्लेजिंग भी देखने को मिलती है।स्लेजिंग को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि उनकी टीम इससे डरने वाली नहीं है। एक वक्त था जब भारतीय खिलाड़ी बहुत आक्रामक नहीं होते थे और वे इसे सहजता से नजरअंदाज कर देते थे लेकिन अब हालात बदल गए हैं।
AUS vs IND : टेस्ट सीरीज से पहले खतरनाक तेज गेंदबाज की कंगारू टीम में होगी वापसी
स्लेजिंग को लेकर गिल का मानना है कि हर खिलाड़ी का स्वभाव अलग होता है कोई इसे नजरअंदाज करता है तो वही कोई तुरंत जवाब देने में विश्वास करता है। गौरतलब है कि शुभमन गिल वैसे तो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा पहले भी बने हैं लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला । इस बार कंगारू दौरे पर भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इसलिए माना जा रहा है कि वह आसानी से डेब्यू कर सकते हैं।