जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट काफी प्रभावित हुआ है । महामारी के चलते कई ऐसे नियम बनाए गए हैं जिनका पालन क्रिकेटरों को करना है। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने टी 20 विश्व कप के लिए कुछ अहम फैसले लिए हैं।आईसीसी ने यह तय किया है कि टी 20 विश्व कप के लिए कितने खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
PAK क्रिकेटरों को वीजा देगा भारत, इस टूर्नामेंट के लिए करेंगे शिरकत
बता दें कि टी 20 विश्व कप इन दिनों भारत की मेजबानी में होना है जिसको लेकर तैयारी चल रही है।आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि एक टीम के साथ अब ज्यादा से ज्यादा 23 खिलाड़ी जा सकते हैं।बता दें कि अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए क्रिकेट की सर्वाच्च संस्था सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही साथ रखने की अनुमति देती थी ।
IPL 2021 से विदेशी क्रिकेटरों के नाम वापस लेने पर Irfan Pathan ने खडे़ किए सवाल
इसके अलावा सपोर्ट स्टॉफ समेत करीब 30 लोगों को साथ रखने की अनुमति थी। पर अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट की सर्वाच्च संस्था ने नियमों में बदलाव किए हैं।आईसीसी ने यह तय किया है कि अब टीम के साथ 23 खिलाड़ी यात्रा कर सकते हैं। पर अब यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि 23 में से किन 15 खिलाडि़यों को प्लेइँग इलेवन में मौका मिलेगा और बाकी के खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर होंगे या पर सभी खिलाड़ी बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा होंगे।
IPL 2021 के भारत में आयोजन से खुश हैं RCB कप्तान विराट कोहली, कही बड़ी बात
कोरोना वायरस के चलते अब बायो बबल और क्वारंटाइन के नियम भी लागू हैं और ऐसे में कोई खिलाड़ी अगर बीच टूर्नामेंट में चोटिल होता है तो टीम के लिए उसका रिप्लेसमेंट बाहर से तैयार करना आसान नहीं होगा और इसीलिए टीम में ज्यादा खिलाड़ियों को रखने का फैसला लिया गया है।