×

ICC ODI Ranking: विराट कोहली की बादशाहत बरकरार, जानें कौन सा खिलाड़ी किस नंबर पर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कई भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। शानदार प्रदर्शन का फायदा खिलाड़ियों को रैंकिंग में भी अब प्रमुख रूप से  मिलता दिख रहा  है। आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं।

England tour of India 2021: इंग्लैंड का भारत दौरा, BCCI ने जारी किया Full Schedule

विराट कोहली के रैंकिंग में 870 अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 842 अंक के साथ हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। बता दें कि चोट की वजह से रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे।बता दें कि भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 और तीसरे वनडे में नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी। रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन का पांड्या का फायदा मिला है।

AUS vs IND : भारत के खिलाफ पहले Test के लिए Shane Warne ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, देखें यहां
हार्दिक पांड्या पहली बार 553 अंक लेकर टॉप 50 बल्लेबाजों में 49 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।कंगारू कप्तान एरोन फिंच करियर की सर्वश्रेष्ठ 791 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं । वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार दो शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ रैंकिंग में 15 वें स्थान पर हैं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन किया था और शीर्ष 20 वें पहुंच गए हैं।

T20 के बादशाह Chris Gayle धमाल मचाने के लिए फिर हैं तैयार, इस बड़े टूर्नामेट में आएंगे नजर

गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग जसप्रीत बुमराह 700 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड केट्रेट बोल्ट 722 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के गेंदबाज मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं। वहीं कंगारू गेंदबाज एडम जाम्पा पहली बार 14वें स्थान पर पहुंचे हैं। इसके अलावा और भी खिलाड़ियों के बीच रैंकिंग में तब्दीली देखने को मिली है।