×

ICC ने किया Decade की बेस्ट टेस्ट , वनडे और टी 20 टीम का ऐलान, विराट – धोनी का दिखा दबदबा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईसीसी ने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ध्यान में रखते हुए डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान किया है।यही नहीं दशक में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ, वनडे , टेस्ट और टी 20 टीम का भी ऐलान किया गया है।

AUS VS IND: Ricky Pontig ने Ajinkya Rahane को बताया शानदार कप्तान, विराट की कप्तानी पर भी किया कमेंट

इन टीमों में भारत के महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का दबदबा कायम रहा है। आईसीसी ने इस दशक की तीनों प्रारूप की टीम में विराट कोहली को जगह मिली है। वहीं उन्हें टेस्ट की कप्तानी मिली । इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की वनडे और टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया।

आईसीसी द्वारा चुनी गई वनडे टीम में धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा और विराट कोहली दो भारतीय के रूप में शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल स्टार्क को जगह मिली है। इसके अलावा बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जगह मिली । वहीं अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को भी जगह दी गई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा भी शामिल है।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन 10 बल्लेबाजों ने इस साल जड़े सबसे ज्यादा चौके

इस दशक की टी 20 टीम का कप्तान भी महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया। वहीं उनके साथ रोहित और विराट भी शामिल हैं। इसके अलावा कैरेबियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड , ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान , भारत के जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। दशक की टेस्ट टीम कप्तानी विराट कोहली को सौंपी गई है। टीम में इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और श्रीलंका के कुमार संगाकारा को जगह दी गई है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट और जेम्स एंडरनस को शामिल किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने भी जगह बनाई है।

ICC की इस दशक की वनडे टीम: महेंद सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा