×

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: पुजारा के करियर की वें धांसू पारियां जिनके आगे विपक्षी टीम ने टेके घुटने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 25 फरवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ था। पुजारा के जन्मदिन पर हम उनके करियर की पांच बेस्ट पारियां का जिक्र कर रहे हैं।

IND vs ENG:चेन्नई में टेस्ट मैच से पूर्व तीन दिन ही अभ्यास कर पाएगी इंग्लैंड, जानिए क्या है वजह


श्रीलंका के खिलाफ 145* की पारी 2015 में – कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में पुजारा को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया था।टीम इंडिया ने मैच 117 रनों से जीता था और पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 की पारी 2017 में -बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में पुजारा ने अपना जलवा दिखाया था। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और मैक्सवेल के शतक के दम पर 451 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में भारत के लिए पुजारा ने दोहरा शतक जड़ते हुए 202 रन की पारी खेली थी। यह मैच ड्रॉ रहा था और पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 132 की पारी 2018 में – भारत की टीम इँग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच मुश्किल में थी । कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। हालांकि पुजारा ने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत की पहली पारी का स्कोर 273 तक पहुंचा और टीम इंडिया को मैच में 27रन की बढ़त दिलाई थी। पर पुजारा दूसरी पारी में फेल रहे थे और भारतीय टीम यह मैच हार गई थी।

IPL 2021:दिग्गज कुमार संगकारा को Rajasthan Royals ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 की पारी 2018 में- बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तहत एडिलेड में खेले गए मैच में पुजारा ने पहली पारी में 132 रन ठोके थे और दूसरी पारी में 71 रन बनाए थे। पुजारा की पारी केदम पर भारत ने मैच जीता था।

Faf du plessis ने बायो बबल पर खड़े किए सवाल , दिया बड़ा बयान

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की पारी 2019 में-पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 193 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। मुकाबला ड्रॉ रहा था और पुजारा मैन ऑफ द मैच रहे थे पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी।