जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज के आगाज से पहले कंगारू ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है। मैक्सवेल ने बताया है कि कंगारू टीम के लिए विराट कोहली नहीं बल्कि कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ा खतरा होगा।
AUS के खिलाफ ये भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं दोहरा शतक लगाने का कारनामा
मैक्सवेल ने कहा कि, रोहित शर्मा वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा नहीं है और इसका फायदा उनकी टीम को मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी साफ कर दिया है कि इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली से नहीं बल्कि केएल राहुल को उनकी टीम से सावधान रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि केएल राहुल हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं । यूएई में हुए आईपीएल 2020 में केएल राहुल का जलवा देखने को मिला।
केएल राहुल लीग के 13 वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । यही नहीं केएल राहुल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।केएल राहुल को लेकर मैक्सवेल ने साथ ही कहा कि, केएल राहुल ने आईपीएल में जिस तरह की बल्लेबाजी की थी वो काबिले तारीफ थी। वो हमारे खिलाफ ओपनिंग करें या नहीं, पर बतौर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
कंगारू गेंदबाज Pat Cummins को लगा Virat Kohli का डर , जानिए आखिर क्यों
बता दें कि माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में टीम इंडिया केएल राहुल को ओपनिंग का मौका दे सकती है। इससे पहले भी वह टीम के लिए की बार ओपनिंग की भूमिका निभा चुके हैं।बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा । कंगारू टीम और भारत दोनों के बीच कांट की टक्कर देखने को मिल सकती है।
विश्व के 4 ऐसे मुस्लिम क्रिकेटर जिनके अंदर झलकती है धार्मिक कट्टरता