×

IND vs ENG की सीरीज के बाद तैयार हो जाइए आप IPL 2021 के लिए , जानें टूर्नामेंट का Full schedule

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को द्विपक्षीय सीरीज का समपान हुआ और अब ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल 2021 में व्यस्त होने वाले हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हुईं टेस्ट ,टी 20 और वनडे सीरीज के बाद हम आईपीएल 2021 के शेड्यूल का जिक्र करने जा रहे हैं। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस बार भारत में ही होने वाला है। इस बार देश के छह शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। बता दें कि अहमदाबाद, बैंगलुरु, चेन्नई , दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में इस टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी और रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

दुनिया के सबसे बड़े मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मैच खेला जाएगा। बता दें कि टूर्नामेंट में लीग स्टेज के तहत हर टीम चार मैदानों पर मुकाबले खेलेगी। 56 लीग मैचों में से चेन्नई, कोलकाता , मुंबई और बैंगलुरु में 10-10 मैच होंगे, वहीं अहमदाबाद में 8 मुकाबले खेले जाएंगे।

इस बार के आईपीएल में सबसे अलग बात यह नजर आने वाली है कि कोई भी टीम घरेलू मैदान पर मुकाबले नहीं खेलेगी, जबकि सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएँगे।कोरोना वायरस को देखते हुए आईपीएल के शुरुआत में दर्शकों की अनुमति नहीं होगी, हालांकि इसके बाद स्टेडियम में दर्शक आएंगे या नहीं इस बार फैसला लिया जा सकता है।कोरोना वायरस को देखते हुए आईपीएल 2021 के लिए बीसीसीआई ने गाइडलाइन्स जारी की है। 

IPL 2021 टूर्नामेंट का Full schedule-