जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे महान क्रिकेटरों में होती है। सचिन तेंदुलकर अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन अक्सर अपनी बेबाक राय को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में सचिन ने आईसीसी के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन तेंदुलकर ने मौजूदा गेंदबाजों को विकलांग करार दिया । उन्होंने कहा कि, सलाइवा बैन के साथ, अगर आप इसका विकल्प नहीं लाते हैं तो गेंदबाज विकलांग हैं। आज हमारे पास लार का कोई विकल्प नहीं है। पसीने और लार के बिना क्रिकेट अधूरा है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते आईसीसी ने क्रिकेट में लार के इस्तेमाल को बैन कर रखा है
IND VS AUS: सीरीज के आगाज से पहले 21 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने कंगारू टीम को ललकारा
और हर कोई खिलाड़ी मैदान पर ऐसा करता पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। तेंदुलकर का यही कहना है कि अगर लार के इस्तेमाल को बैन किया गया तो आईसीसी को इसका विकल्प लाना चाहिए था।सचिन तेंदुलकर नेसाथ ही कहा , इसके विकल्प पर बात होनी चाहिए।
Aus vs Ind : कंगारू टीम को मिली नसीहत, Virat Kohli से पंगा मत लेना
अगर हम बल्लेबाजों से कहें कि वो ऑफसाइड में रन नहीं बना सके तो कैसे चलेगा, ठीक उसी तरह से गेंदबाज बिना लार के विकलांग हो गए हैं। बता दें कि लार के इस्तेमाल से गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने का काम करते हैं। इसलिए स्लाइवा के बैन से गेंदबाजों को नुकसान हुआ है। बता दें कि आईसीसी ने जब लार के इस्तेमाल को पिछले दिनों बैन किया था तब भी दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाया था। हालांकि अब गेंदबाज बिना लार के भी मैदान पर खेल रहे हैं। हालांकि उनका पक्ष कमजोर हुआ है और गेंदबाज को इसका फायदा मिल रहा है।