×

एनरिच नॉर्टजे ने फेंकी IPL की सबसे तेज गेंद, डेल स्टेन का तोड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी की । एनरिच नॉर्टजे ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना डाला। मैच में एनरिच नॉर्टजे ने जिस गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर को बोल्ड किया।वह गेंद 155.1 km/h की रफ्तार वाली थी।

IPL 2020 में Delhi capitals की धमाकेदार जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

वहीं इसी ओवर में उन्होंने पांचवीं गेंद 156.2 km/h की रफ्तार से फेंकी, जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद रही।एनरिच नॉर्टजे ने लीग में सबसे तेज गेंद फेंकने कारनामा करने के साथ ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रिकॉर्ड भी धवस्त करने का काम किया। गौर करने वाली बात है कि स्टेन ने आईपीएल 2012 में 154.40 km/h की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी थी ।

IPL 2020, DC vs RR: दिल्ली ने 13 रन से राजस्थान को दी मात, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर किया कब्जा

सबसे बड़ी बात रही है कि आईपीएल इतिहास में 3 सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड नॉर्टजे अपने नाम कर लिया । नॉर्टजे की इस तेज गेंदबाजी से क्रिकेट जगत भी हैरान है । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तो इस पर ट्वीट करके अपना रिएक्शन दिया।दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्टजे का आईपीएल में यह पहला सीजन है जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।

IPL 2020, DC vs RR: कौन हैं तुषार देशपांडे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने दिया डेब्यू का मौका

एनरिच नॉर्टजे ने इस सीजन में खेले अपने 8 मैचों के तहत 23.50 की औसत और 7.34 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 10 विकेट चटकाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ही बुधवार को एनरिच नॉर्टजे ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स को मैच में 13 रन की जीत दिलाने में एनरिच नॉर्टजे की गेंदबाजी का खास योगदान रहा है।