जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी 20 के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 17दिसंबर से होगा । इस सीरीज के आगाज से पहले अभ्यास मैच खेला जाएगा , जिससे कप्तान विराट कोहली बाहर हो सकते हैं।
South Africa tour to Pakistan in 2021: पाकिस्तान का दौरा करेगी दक्षिण अफ्रीका, शेड्यूल का हुआ ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के समापन के बाद विराट कोहली ने खुद इस बात के संकेत दिए कि वह अभ्यास मैच से बाहर रह सकते हैं। उन्होंने आखिरी टी 20 मैच के बाद कहा , मैं कल सुबह उठने के बाद देखूंगा कि मैं अभ्यास मैच में खेल सकता हूं या नहीं। इसमें खेलना या नहीं खेलना का फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है और मैं पूरे मैच में खेलना पसंद करूंगा। मैं अपने फिजियो के पास जाऊंगा और उसी के बाद इस मैच में खेलने को लेकर फैसला करूंगा। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तहत विराट कोहली उपस्थित होंगे । इसके बाद वह पितृत्व अवकाश के चलते भारत वापस लौट आएँगे। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी 20 मैच लगातार खेले हैं और ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभ्यास मैच से आराम ले सकते हैं।
TEST क्रिकेट में Virat Kohli को ये 3 दिग्गज बल्लेबाज दे रहे हैं कड़ी चुनौती, जानें कौन है किस पर भारी
गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के तहत रोमांचक और कांटे की टक्कर की भिड़ंत होगी, जिसपर विश्व क्रिकेट की नजरें होंगी। सीरीज के आगाज से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पिछले दौरे के दौरान भारतीय टीम ने कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज में मात देकर इतिहास रचा था।
AUS vs IND: आखिरी T2OI में Team india हार के बाद तेज हुई इन खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग