×

DC vs CSK, Dream11 Prediction :जीतना चाहते हैं करोड़ों तो Ms Dhoni को कप्तान बनाकर इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे मैच के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को भिड़ंत  होगी । बता दें कि मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स का पिछले सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।

IPL 2021, DCvsCSK: कब- कहां- किस चैनल पर मैच का होगा लाइव प्रसारण, मोबाइल पर देख सकते हैं ऐसे

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम ने पिछले साल फाइनल खेला था , हालांकि मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। 14 वें सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बदल गया है क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं,उनकी जगह ऋषभ पंत के कंधों पर टीम की कप्तानी है। ऋषभ पंत क आईपीएल 2021 के तहत बड़ा टेस्ट होने वाला है, उनको पहले ही मैच में आईपीएल सफल टीम से भिड़ंना है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और उसने अब तक तीन बार खिताब अपने नाम किया है। हालांकि पिछला सीजन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खराब रहा था दरअसल सीएसके आईपीएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई थी। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स अंक तालिका में सबसे आखिर में रही थी।

IPL 2021, CSK vs DC : चेन्नई और दिल्ली के बीच टक्कर , ऐसी हो सकती है दोनों की प्‍लेइंग-11

हेड टू हेड रिकॉर्ड-

दिल्ली और चेन्नई के बीच होने वाले मैच से पहले आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 जीते हैं तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैच जीते हैं। चेन्नई का सर्वाधिक स्कोर 222 रन रहा है और दिल्ली का 198 रन रहा है।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का सबसे कम स्कोर 110 रन रहा है और दिल्ली का 83 रन रहा है।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस के खिलाफ AB de Villiers ने बल्ले से मचाया कोहराम, बना दिया अद्भुत रिकॉर्ड

ड्रीम 11 टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, सुरेश रैना, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, क्रिस वोक्स, ड्वेन ब्रावो.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI

रितुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर