×

Day Night Test: अक्षर पटेल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, किया ये कारनामा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

Breaking ,IND VS ENG: इंग्लैंड 112 रनों पर हुई ढेर, अक्षर पटेल ने चटकाए 6 विकेट

बता दें कि अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को विकेट लेकर खास उपलब्धि को अपने नाम किया। अक्षर ने बेयरस्टो को सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। बेयरस्टो गेंद को पिच पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए।डे नाइट टेस्ट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने पारी के शुरुआती सात ओवर में कोई विकेट चटकाया है।

IND VS ENG:100वां टेस्ट मैच खेल रहे Ishant Sharma के लिए तेंदुलकर ने किया खास ट्विट, जानें क्या लिखा

गौर करने वाली बात अक्षर से पहले विंडीज के देवेंद्र बिशु ने यह कारनामा किया था। उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ डे नाइट टेस्ट की दूसरी पारी के छठे ओवर में विकेट चटकाया था। बता दें कि अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में हैं । उन्होंने पिछले मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

Tiger Woods का हुआ इतना भयानक एक्सीडेंट, दुर्घटना में टूट गईं स्टार गोल्फर की कई हड्डियां

उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। डे नाइट टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने पहले ही दिन ही विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है। अक्षर पटेल से आगे भी भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 बराबरी पर है, टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच के तहत जीतने के इरादे से है।