जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा । पहला मुकाबला डे नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा। वैसे इस मुकाबले पहले कोरोना वायरस का संकट मंडराने लगा था।
AUS Vs IND:कंगारू टीम के ये तीन नए चेहरे टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं खतरा
साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले में बढ़ने लगे थे। पर अब अच्छी ख़बर आ रही है और शनिवार को लॉकाडाउन भी हटा दिया गया है और ऐसे में पहला टेस्ट मैच एडिलेड में होने की संभावना ही है। गौरतलब है कि कोरोना मामलों को देखते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया राज्य के शीर्ष अधिकारी ने तो इस सप्ताह यह तक कह दिया था कि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह मेजबानी कर सकते हैं।
Virat Kohli के लिए कंगारू टीम के पास है खास रणनीति, मार्कस स्टोइनिस ने किया खुलासा
हालांकि अब एडिलेड मेजबानी करता हुआ नजर आ जाएगा। फिलहाल इस बात की संभावना बन रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते अचानक ही तेजी से कोरोना मामले बढ़ने की वजह से साउथ ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर सील कर दिए गए थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन सहित कई क्रिकेटर्स को न्यू साउथ वेल्स एयर लिफ्ट करके पहुंचाया गया था।
AUS vs IND, ODI Series: इन पांच खिलाड़ियों को इस बार मिस करेगी टीम इंडिया
बता दें कि एडिलेड में होने वाला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि वह पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएँगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के तहत जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलती है। पिछले दौर पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया मात देकर 2-1 से सीरीज जीती थी और इतिहास रचा था। देखने वाली बात रहती है इस बार टीम इंडिया कंगारू धरती पर कैसा प्रदर्शन करके दिखाती है।