स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 टूर्नामेंट भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम शानदार प्रदर्शन करने के बाद खिताब की बड़ी दावेदार बनती दिख रही है। हैदराबाद की टीम लीग के आखिरी मैच में मजबूत मुंबई को मात देकर आई है और उसके हौसले बुलंद हैं।
ये समीकरण बना तो IPL 2020 का खिताब जीत सकती है विराट की RCB?
अब हैदराबाद की टीम एलिमिनेटर में आरसीबी से भिड़ेंगी, जहां जीतने के बाद वह क्वालीफायर 2 में पहुंचेगी। हैदराबाद के पास फिर दिल्ली को मात देकर फाइनल में पहुंचने और खिताब जीतने का मौका होगा। वैसे भी किसी भी टीम के लिए यहां से खिताब तक पहुंचना आसान नहीं रहने वाला है । पर हैदराबाद यह कारनामा कर सकती है।
क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी! IPL 2020 का खिताब जीत सकती है दिल्ली कैपिटल्स
इसके पीछे बड़ा कारण यह भी है कि हैदराबाद को पिछले कुछ मैचों में एक सफल ओपनिंग जोड़ी मिली है। डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा विपक्षी टीम के लिए परेशानी का सबब हैं। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने जहां 85 वहीं रिद्धिमान साहा ने 58 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
IPL 2020, Eliminator : आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में बन सकते हैं ये 8 रिकॉर्ड्स
बता दें कि मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने अब तक 14 मैचों में 529 रन बनाए हैं।टीम के कप्तान की यह शानदार फॉर्म हैदराबाद को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा रही है। इसके अलावा टीम के लिए राशिद खान मैच जिताऊ साबित हो रहे हैं जो अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं। वहीं संदीप शर्मा ने 13 और टी नटराजन ने भी 14 विकेट हासिल किए हैं। हैदराबाद के गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग मजबूत है बस खिलाड़ियों का लय में रहना जरूरी हो जाता है।