×

टीम इंडिया की वजह से World Test Championship के फाइनल पर रद्द होने का मंडाराया संकट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया बेहाल रही है और भारत भी महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है।कोरोना के चलते आईपीएल 2021 का बड़ा टूर्नामेंट भी स्थगित हो गया। अब अगले महिने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर भी संकट के बादल हैं।

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद Shoaib Akhtar ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी रद्द हो सकता है और इसके पीछे की बड़ी वजह टीम इंडिया । दरअसल 18 जून से इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है ।पर इस मुकाबले में भारतीय टीम के खेलने पर संशय के बादल हो सकते हैं।

Rishabh Pant ने रचा नया इतिहास, भारत के किसी विकेटकीपर ने पहली बार किया ये कारनामा

कोरोना के केस भारत में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और इसी वजह से तमाम देशों ने भारत से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इंग्लैंड ने भी 11 मई तक भारत से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगर भारत में कोरोना को लेकर और स्थिति बिगड़ती हैं तो टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर कैसे रवाना होगी ।

IPL 2021 के सस्पेंड होने के बाद सामने आया नया विवाद, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

वैसे भी आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी बायो बबल से निकल चुके हैं और उनमें भी संक्रमण का खतरा रहने वाला है।कोरोना वायरस की स्थिति और भी बिगड़ती हुई भारत में नजर आ रही है और हालात जल्द सुधरने की संभावना कम हैं और ऐसे में मानकर चला जा रहा है कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का सफल आयोजन हो पाना काफी मुश्किल रहने वाला है। हालांकि अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर आईसीसी का कोई बयान नहीं आया है । आईपीएल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचेंगे जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे।

IPL 2021 सस्पेंड होने पर जानिए क्यों RCB फैंस सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल