×

IPL खेलकर लौटे WI और NZ के खिलाड़ियों की हुई कोरोना जांच, रिपोर्ट आई सामने

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 का समापन हाल ही में यूएई में हुआ है।इस बड़े टूर्नामेंट के तहत कई खिलाड़ियों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद कई खिलाड़ियों अपने – अपने देश लौटे। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के भी कई खिलाड़ी ने आईपीएल में भाग लिया था और अब वह आईपीएल से लौट आए हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, ये बड़ा बदलाव कर सकता है BCCI

बता दें कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है । इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को कोरोना जांच से होकर गुजरना पड़ा है। बता दें कि टेस्ट खासतौर से उन खिलाड़ियों के लिए किया गया जो हाल ही में यूएई में आईपीएल खेलकर लौटे हैं। वैसे तो खिलाड़ियों कि रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन 26 नवंबर को अंतिम कोविड-19 टेस्ट किए जाने के बाद ही खिलाड़ी टी 20 सीरीज में भाग ले सकेंगे।

AB De Villiers के घर आई नन्ही परी, तीसरी बार बने पिता, देखें PHOTOS

खिलाड़ियों को लेकर बताया गया है कि दोनों ग्रुपों का अंतिम टेस्ट 26 नवंबर को किया जाएगा। अगर परिणाम निगेटिव आता है तो खिलाड़ी आइसोलेशन से बाहर आ जाएंगे। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों और दो टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट और सीरीज का आयोजन कराने में कई सारी चुनौतियां का सामना करना पड़ा ।

Women’s T20 World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव , आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

यही नहीं खिलाड़ियों को बायो बबल में भी रखा जा रहा है और लगातार कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं। हाल ही में आयोजित हुए आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा गया था और उनके लगातार कोरोना टेस्ट किए गए थे । अब टी 20 लीग के बाद अंतर्राष्ट्रीय की वापसी भी होने जा रही है।