×

Breaking, RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स की घातक गेंदबाजी के आगे संकट में फंसी दिल्ली कैपिटल्स

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के सातवें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स संकट में फंसती दिख रही है।दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। वानखेड़े स्टेडियम  में  खेले जा रहे  मुकाबले में दिल्ली की काफी खराब शुरुआत रही क्योंकि टीम ने अपना पहला ही विकेट जल्द पृथ्वी शॉ के रूप में गंवा दिया।

RR vs DC :राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ सस्ते में आउट

इसके बाद विकेटों की झड़ी लगी। ख़बर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स ने अपने चार विकेट पृथ्वी शॉ के अलावा शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और मार्कस स्टोइनिस के रूप में गंवाने का काम किया  है।राजस्थान की ओर से घातक गेंदबाजी जयदेव उनादकट ने की है जिन्होंने चार में से शुरुआती तीन विकेट लेने का काम किया ।

 RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा की हुई वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स जिस तरह से विकेट शुरुआत से ही गंवा रही है उसके बाद माना जा रहा है कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा लक्ष्य नहीं खड़ा कर पाएगी । दिल्ली की टीम को अगर यहां मैच जीतना है तो राजस्थान रॉयल्स के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना जरूरी हो जाता है।

, IPL 2021, RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

पिछले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ल के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में रहे थे ।पर अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त होता हुआ नजर आया है।इसी वजह से ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम संकट में फंसी है।दिल्ली ने इस मैच के तहत पॉवरप्ले में भी अपने अहम विकेट गंवाए जिससे दबाव बढ़ता गया।दिल्ली पर बढ़ते दबाव कापूरा फायदा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने उठाया और जल्द से जल्द विकेट चटकाने का काम किया।