ब्रेकिंग: IPL 2021 में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे RCB कप्तान Virat Kohli
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली चेन्नई पहुंच चुके हैं। आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर विराट कोहली की फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि विराट कोहली से पहले विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी चेन्नई पहुंचे थे,
IPL 2021:टीम की नई जर्सी में नजर आए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन,देखें VIDEO
इस बात की जानकारी भी आरसीबी ने सोशल मीडिया पर दी थी। बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन इस बार टीम ट्रॉफी उठाने की दावेदारी एक बार फिर करेगी। विराट कोहली हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं और ऐसे में वह आईपीएल केतहत भी अपनी लय को जारी रख सकते हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीमित प्रारूप सीरीज के तहत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था ।
IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, जानिए किस-किस बल्लेबाज ने जड़े
वह अब तक लीग में 5 शतक और 39 अर्धशतक जड़ चुके हैं। यही नहीं आईपीएल के पिछले सीजन के तहत विराट ने 15 मैचों में 42.36 की औसत और 121.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 466 रन बनाए थे और इस दौरान तीन अर्धशतक भी जड़े थे। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है और पहले ही मैच के तहत आरसीबी का सामना मौजूदा चैंपियन और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से होगा।