×

Breaking ,PBKS vs RCB: आरसीबी के खिलाफ आया क्रिस गेल का तूफान, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । बता दें कि आईपीएल 2021 के 26 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स और आरसीबी आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

Breaking ,PBKS vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग xi

ऐसे में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी । क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के लिए 24 गेदों में 46 रनों की पारी खेली ।इस दौरान क्रिस गेल 191.67 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े।क्रिस गेल डैनियल सैम्स की गेंद पर विकेटकीपर एबी डीविलियर्स को कैच देकर आउट हुए ।

Breaking ,PBKS vs RCB:आरसीबी ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

पंजाब की टीम ने प्रभासिमरन सिंह के रूप में अपना पहला विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन इसके बाद क्रिस गेल ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और अहम साझेदारी की।वैसे क्रिस गेल से उम्मीद की जा रही थी कि वह अपनी पारी को अर्धशतक में तब्दील करेंगे लेकिन उन्हें यहां सफलता नहीं मिली।

IPL 2021, PBKS vs RCB: पंजाब और बैंगलोर में से किसका पलड़ा है भारी, ऐसे हैं Head to Head आंकड़े

क्रिस गेल इस सीजन के तहत अब तक एक बार भी अर्धशतक लगाने में सफल नहीं हो पाए हैं। बैंगलोर के खिलाफ क्रिस गेल के आक्रामक बल्लेबाजी को देखकर तमाम क्रिकेट फैंस भी खुश हो गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए हैं। बता दें कि क्रिस गेल की गितनी धाकड़ और मैच जिताऊ खिलाड़ियों में होती है और उन्होंने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है।