जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 का 23 वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है , जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । बता दें कि इस मुकाबले के साथ ही दिल्ली के मैदान पर मैचों का आयोजन शुरु हो गया है।
Breaking, CSK vs SRH: दोनों टीमें ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका, देखें प्लेइंग XI
पिछले एक साल के बाद कोई मैच यहां होने जा रहा है। मौजूदा समय में कोरोना वायरस का कहर दिल्ली में जमकर जारी है । पर कोरोना संकट के बीच आईपीएल के मैचों का आयोजन दिल्ली में शुरू होने जा रहा है।बता दें कि दिल्ली इन दिनों कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रही है ।महामारी की वजह से यहां रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। एक महीने पहले यहां दिल्ली में 2 मार्च को 1811 संक्रमित मिले थे
CSK vs SRH, My Dream11 Prediction: आज के मैच के लिए रविंद्र जडेजा को चुने कप्तान, इन खिलाड़ियों पर लगाए दांव
और अब यहां आकड़ा 27 अप्रैल को 24 हजार के पार पहुंच गया है। बुधवार से अगले दस दिन तक अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। मुकाबले के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने -सामने उतरी हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2021 के 23 वें मैच के तहत भिड़ंत है।
IPL 2021 में ये तीन भारतीय गेंदबाज बरपा रहे हैं कहर, Purple Cap की रेस में हैं सबसे आगे
इसके अलावा मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम भी यहां मैच खेलेंगी। यहां के मैदान पर चार टीमों के करीब 100 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। टीमों के साथ उनके सपोर्ट् स्टाफ सदस्य होंगे। कोरोना वायरस के बीच दिल्ली में होने वाले मैचों पर खतरा बना हुआ है । हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल के तहत सख्त बायो बबल बनाए हुए और इसलिए खिलाड़ियों संक्रमण का खतरा इतना नहीं है।