×

Breaking, RR vs DC : दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा की हुई वापसी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का सातवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने -सामने हैं।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Breaking, IPL 2021, RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आज के  मुकाबले   के तहत दिल्ली कैपटल्स अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की निगाहें जीत की पटरी पर लौटने पर रहने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।

RR vs DC Dream11 Prediction : आज के मैच के लिए संजू सैमसन को कप्तान बनाकर इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ जीत के लिए 189 रनों का बड़ा लक्ष्य था और उसने मुकाबले में 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत अपने नाम कर ली थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 222 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था।राजस्थान की टीम 20 ओवर 7 विकेट पर 217 रन बना सकी थी और हार गई थी।

IPL 2021 RR vs DC : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में Kagiso Rabada खेलेंगे या नहीं? जानिए यहां


दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में टीम के लिए काफी रन बनाए थे। चेन्नई के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 72 रनों की पारी खेली थी, वहीं शिखर धवन ने 85 रन बनाए थे।वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन  भी शानदार और जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच के तहत शतक लगाने का काम किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

प्लेइँग XI

दिल्ली – ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, ललित यादव, मार्कस स्टॉयनिस, टॉम करन, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाडा, रवि अश्विन, आवेश खान

राजस्थान – संजू सैमसन, जॉस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफ़िजुर रहमान, चेतन साकरिया