×

Breaking, MI vs CSK:मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऐसी उतारीं प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 का 27 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के तहत दो चैंपियन टीमें आमने-सामने हैं‌‌। दरअसल यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है।

Breaking news: सनराइजर्स हैदराबाद ने David warner को कप्तानी से हटाया , इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया है।मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन मिला जुला रहा है।दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ में पहुंचने पर रहने वाली हैं और इसीलिए बड़ी जीत दर्ज करके आगे बढ़ना चाहेंगी। वैसे आईपीएल के तहत जब भी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जब भी भिड़ंत होती है तो कांटे की टक्कर का मुकाबला ही देखने को मिलता है।

IPL 2021: आरसीबी टीम में Yuzvendra Chahal की जगह को है खतरा ? जानिए कोच का जवाब

हेड टू हेड आंकड़ों की बात की जाए तो मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल 30 बार भिड़ंत हुई है।इन मैचों में से मुंबई ने 18 के तहत जीत दर्ज की तो वहीं चेन्नई ने 12 जीते हैं। हाल ही के समय में हुए मुकाबलों के तहत चेन्नई पर मुंबई का दबदबा रहा । मुंबई इंडियंस ने 4 और चेन्नई ने एक मैच जीता।

PBKS vs RCB : कप्तान केएल राहुल समेत ये पांच खिलाड़ी रहे पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के रियल हीरो

वहीं पिछली बार जब दोनों टीमों के भिड़ंत हुई थी तो मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से हराया था।ओवरऑल आंकड़े में तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई पर भारी रहा है, पर जिस तरह की फोन में चेन्नई सुपर किंग्स है। उस हिसाब से वह मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), क्विंटन डी कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट