×

Breaking, CSK vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का 15 वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच खेला जा रहा है।दोनों टीमों वानखेडे़ स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स  ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी  का फैसला लिया है। आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में  है, वहीं केकेआर का नेतृत्व इयोन मॉर्गन कर रहे हैं।

बता दें कि दोनों टीमें मौजूदा सीजन के तहत बराबरी की स्थिति में नहीं हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने खेले तीन मैचों से दो के तहत दर्ज की है , वहीं केकेआर ने तीन मैचों में  से एक  के तहत जीत दर्ज की है । सीएसके  अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर पांचवें नंबर पर है ।

IPL 2021, CSK vs KKR:चेन्नई और केकेआर के बीच भिड़ंत, आंकड़ों से जानिए किस टीम को मिलेगी जीत

चेन्नई सुपरकिंग्स की निगाहें अब जीत की हैट्रिक लगाने पर रहने वाली हैं। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद टीम लय में लौटी है।दूसरी ओर केकेआर की टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं और साथ ही इयोन मॉर्गन की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं पिछले मैचों के तहत उन्हें कुछ ऐसे फैसले लिए जो टीम की हार की बड़ी वजह बने।

IPL 2021 के बीच Ravindra Jadeja पर टूटा दुखों का पहाड़, खोया अपने करीबी दोस्त को

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पिछले मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से करारी मात दी थी। वहीं केकेआर को अपने पिछले मैच में आरसीबी से 45 रनों का हार का सामना पड़ा था।दोनों टीमों की निगाहें अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधार करने पर भी रहने वाली हैं। वैसे तो दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, हालांकि कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखने वाली बात रहती है।

टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, प्रिस कृष्णा
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (W / C), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर