×

Breaking, CSK vs RR:बड़ी पारी खेलने में फिर नाकाम रहे अंबाती रायडू, इस तरह हुए आउट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के 12 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत जारी है । दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अंबाती रायडू एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके ।

IPL 2021:महेंद्र सिंह धोनी ने रच दिया इतिहास, बनाया कप्तानी का नया रिकॉर्ड

मुकाबले में से उनसे बड़ी पारी की  आशा की जा रही थी लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रायडू लय में दिख रहे थे और तेजी के साथ रन बनाने का काम कर रहे थे लेकिन बड़ी गलती करके अपना विकेट गंवा बैठे। अंबाती रायडू ने अपनी पारी के दौरान 17 गेंदों का सामना किया और 27 रन बनाए। यही नहीं इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाने का काम किया ।

CSK vs RR:वानखेड़े में इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं चेन्नई और राजस्थान , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रायडू चेतन सकारिया की गेंद पर रियान पराग को कैच दे बैठे। अंबाती रायडू के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है और वह बड़ी पारी नहीं खेलकर सीएसके की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। अंबाती रायडू ने 14 वें सीजन के तहत 3 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 27 रन रहा है जो राजस्थान के खिलाफ मैच में आया है।

CSK vs RR Dream 11 Prediction : इन्हें बनाए कप्तान और उपकप्तान, जानें किन खिलाड़ियों को ड्रीम 11 में करें शामिल

हालांकि आईपीएल में ओवरऑल रायडू के आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने अब तक 162 मैचों में 29.20 की औसत से 3709 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 19 अर्धशतक भी जड़े हैं। बता दें कि राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले जा रहे इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं।