×

Braking, PBKS vs RCB:केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी, पंजाब ने बैंगलोर को दिया 180 रनों का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का 26 वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने -सामने हैं । मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पंजाब की टीम पहले खेलते हुए केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

Breaking ,PBKS vs RCB: आरसीबी के खिलाफ आया क्रिस गेल का तूफान, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए हैं।मुकाबले में कप्तान केएल राहुल ने 57 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली। वहीं क्रिस गेल ने 24 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली। हरप्रीत बरर ने नाबाद 25 रन बनाए। आरसीबी के लिए काइल जैमसीन ने दो विकेट लिए तो वहीं डैनियल सैम्स और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया।

Breaking ,PBKS vs RCB: आरसीबी ने जीता टॉस, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग xi

आज यहां पंजाब के लिए टॉप ऑर्डर में कप्तान केएल राहुल का जमकर बल्ला चला। टीम ने पहला विकेट प्रभासिमरन सिंह के रूप में जल्द गंवा दिया था लेकिन इसके बाद क्रिस गेल के साथ मिलकर केएल राहुल ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि इसके बाद कोई बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।

Breaking ,PBKS vs RCB:आरसीबी ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

पंजाब की टीम ने आरसीबी को यहां चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तो दिया है लेकिन टीम को जीत के लिए अब गेंदबाजों पर पर काफी निर्भर होना होगा। बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत पंजाब की टीम मुश्किल में है क्योंकि उसने अपने छह मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भीअब कुछ मुकाबले लगातार जीते हैं.। दूसरी आरसीबी कीटीम पांच मैच जीतकर अच्छी स्थिति में है।