जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है।बीते दिन उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि आगामी आईपीएल 2021 में सब तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। बता दें कि हाल ही में देश के बाकी कई हिस्सों के साथ ही महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं।
IPL 2021: रविंद्र जडेजा को लेकर आई खुशखबरी, CSK को मिलेगी राहत
यही नहीं कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने वीकेंड पर लॉकडाउन और हर दिन रात में कर्फ्यू का ऐलान किया है। आईपीएल के मैचों का आयोजन जिन छह शहरों में होने वाला है उनमें से मुंबई भी शामिल है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि लॉकडाउन में आईपीएल के मैचों का कैसे आयोजन होगा। हालांकि इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है,सबकुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होगा।
SA vs PAK:क्विंटन डी कॉक ने Fakhar Zaman को धोखे से किया Run Out , छिड़ा विवाद, देखें VIDEO
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 से 25अप्रैल तक इस सीजन में 10 मैच खेले जाएंगे।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है । बता दें कि आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया बना हुआ है ।
IPL 2021 : कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से खिलाड़ियों को लगाई जाएगी वैक्शीन
टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले तीन खिलाड़ी कोविड -19 के चपेट में आ चुके हैं । सबसे पहले केकेआर ने नीतिश राणा की कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर रही । इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी पॉजिटिव निकले हैं। वहीं आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी महामारी की चपेट में आए हैं। बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होगा और फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।